ब्रेकिंग-न्यूज़

सेंट थॉमस स्कूल में मनाया गया बैसाखी, आंबेडकर जयंती और हिमाचल दिवस

 

शिमला के सेंट थॉमस विद्यालय में आज दिनांक

10 अप्रैल 2024 को विद्यालय के सभागार में कक्षा छः , सात और आठ के छात्रों द्वारा आगामी दिनों में आने वाले बैसाखी, आंबेडकर जयंती और हिमाचल दिवस जैसे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे छात्रों ने अलग अलग

प्रकार के व्यंजनो एवं परिधानों के माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों का प्रदर्शन करते हुए विभिन्नता में एकता का दर्शन कराया। और साथ ही छात्रों द्वारा संविधान , हिमाचल प्रदेश एवं बैसाखी से सम्बंधित कविताएँ भी प्रस्तुत की गयीं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

जहाँ एक ओर छात्रों द्वारा पंजाबी परिधानों में गिद्दा तो दूसरे तरफ बाबा साहिब आंबेडकर और भारत के संविधान के बारे में सबको अवगत करवाया गया और साथ ही साथ हमारे प्यारे हिमाचल प्रदेश के गुणगान गाकर सबको मोहित कर दिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति विद्यालय की प्रधानचार्य श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती ने एकता में अनेकता , समानता पर विभिन्न प्रस्तुतियों के लिए छात्रों के प्रयासों की सरहाना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और सभी को ईद की बधाई के साथ-साथ छात्रों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close