ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा
EXCLUSIVE: यह कैसी कार्रवाई”एक कर्मचारी , तीन जगह, एक ही दिन उपस्थित रहने के दे दिए आर्डर”
राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष ने अनैतिक कार्रवाई करने का लगाया आरोप

राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने शिक्षा विभाग की कार्रवाई को अनैतिक करार दिया है वीरेंद्र चौहान ने आरोप लगाया है कि वह शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में बताना चाहते है कि 1 दिन में ही 8 मार्च को उन्हें तीन जगह पेश होने के ऑर्डर हुए है । वीरेंद्र चौहान का कहना है कि 2 जगह के ऑर्डर तो एक ही signing Authority , joint Director के हाथो से हुए है। इसे लेकर वीरेंद्र चौहान ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई एक तरह से अनैतिक है। उनका कहना है कि लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने के लिए किसी भी तरह की कार्रवाई करना एक गलत कदम है जिस पर जो भी सरकार सत्ता में आए उसे सोचना चाहिए।




