एनएसयूआई ने स्थाई कुलपति नियुक्त करने की उठाई मांग
एचपीयू में शिक्षक व गैर-शिक्षक भर्तियों की हो न्यायिक जांच : छत्तर ठाकुर

*एनएसयूआई ने एचपीयू-ईसी सदस्यों को सौंपा ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र*
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कार्यकारिणी परिषद की इस वर्ष की पहली बैठक के आयोजन के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर की अगवाई में छात्रों की मांगों को लेकर ईसी सदस्यों को मांग पत्र सौंपा। एचपीयू के परिसर अध्यक्ष रजत भारद्वाज ने जानकारी दी कि एनएसयूआई ने छात्रों की मांगों को लेकर ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र ईसी सदस्यों को सौंपा, जिसमें निम्नलिखित मुख्य मांगे शामिल है:
1. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में जल्द स्थाई कुलपति, प्रति कूलपति व कुलसचिव नियुक्ति किये जाए।
2. पिछले पांच वर्षों के अंदर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हुई सभी शिक्षक व गैर शिक्षक भर्तियों की न्यायिक जांच की जाए।
3. प्रदेश विश्वविद्यालय में आउटसोर्स पर रखे कर्मचारियों का सेवा विस्तार रद्द किया जाए। इसके स्थान पर स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए।
4. Ph.D Rural Development और Ph.D Sustainable Rural Development के विवाद को सुलझाने के लिए पूर्व में EC द्वारा जो कमेटी बनाई गई थी उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
5. BA, BSC, B. COM में प्रदेशभर के जिन छात्रों के पुनर्मूल्यांकन के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं व जिन छात्रों की परीक्षाएं छूट गई है, उन परीक्षाओं को देने के लिए प्रदेशभर के उन सभी छात्रों को परीक्षा का विशेष मौका दिया जाये।
6. ERP की कार्याप्रणाली को सुदृढ़ किया जाये। इसके चलते हर साल प्रदेशभर के हज़ारों छात्रों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
7. एचपीयू का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व० वीरभद्र सिंह के नाम पर रखा जाए व विवि में वीरभद्र सिंह पीठ को शीघ्र शुरू किया जाए।



