खास खबर : बेरोजगार डॉक्टर्स के लिए खुला रास्ता, 500 पद भरे जाएंगे
हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने जताया आभार

हिमाचल में बेरोजगार डॉक्टर के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के मुताबिक बजट के पिटारे में से हिमाचल के बेरोजगार डॉक्टर्स के लिए भी दरवाजा खुला है, जिसमें 500 डॉक्टर पद स्वीकृत किए गए हैं ।इसे लेकर हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।

मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर जीवानंद चौहान का कहना है कि प्रदेश के लगभग 500 डॉक्टर स रोजगार की कतार में खड़े थे। यह बहुत दुख की बात है कि जहां एक एक डॉक्टर के लिए मरीज मरीज तरसता है वहां पर लगभग 500 डॉक्टर बेरोजगारी की परेशानी झेल रहे थे । इसे लेकर हिमाचल सरकार ने जो पद स्वीकृत करने का तोहफा दिया है इसे लेकर संघ सरकार का आभार व्यक्त करता है। पदों के भरने से हिमाचल में स्वास्थ्य सेवाएं और ज्यादा मजबूत हो पाएगी जिससे डॉक्टर को भी रोजगार के द्वार खुलेंगे और हिमाचल के लोगों के स्वास्थ्य को भी एक मजबूती मिल पाएगी



