स्वास्थ्य

रोष: कोलकाता में महिला रेसिसिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या एवम दुष्कर्म की कड़ी निन्दा

 

हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ हाल ही में कोलकाता में महिला रेसिसिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या एवम दुष्कर्म की कड़ी निन्दा करती है।
इस संदर्भ में हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ के सदस्य आज 12 अगस्त को अपने अपने चिकित्सा संस्थानों में मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे साथ ही शीघ्र न्याय की गुहार भी लगाएंगे।

संघ ने देश भर में चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा जी को पत्र लिखा और इस संदर्भ में शीघ्र कार्यवाही करने की गुहार लगाई । साथ ही ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन एवं वेस्ट बंगाल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन को भी सपोर्ट लेटर लिखकर चिकित्सकों की सुरक्षा हेतु ठोस नियम बनाने बढ़कर कदम उठाए जाने की मांग रखी है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

संघ ने पहले भी हिमाचल प्रदेश में मेडिपर्सन एक्ट के तहत हिमाचल प्रदेश चिकित्सीय सेवा-व्यक्ति तथा चिकित्सीय सेवा-संस्था (हिंसा और संपत्ति के नुकसान का निवारण) संशोधन अधिनियम, 2017 के तहत अभी तक अधिसूचना जारी नही की गई है।

हिमाचल प्रदेश में भी 24x 7 स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा की कोई भी व्यवस्था नहीं है। संघ का माननीय मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध है की इन संस्थानों में कड़ी सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए ताकि हिमाचल में भी ऐसी घटना को रोका जा सके और रात्रि सेवाएं दे रही महिला चिकित्सकों के मनोबल को भी बढ़ावा मिले। इस संदर्भ में पहले भी संघ ने सरकार के साथ पत्राचार किया है लेकिन धरातल पर कोई भी ठोस कदम सामने नहीं आया है अतः संघ शीघ्र ही मान्य मुख्यमंत्री महोदय से मिलेगा और इस समस्या को उनके समक्ष पुनः रखेगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close