आईजीएमसी में टीबी पर प्रहार….

स्टेट टीबी टास्क फोर्स के तत्वाधान में इंदिरा गांधी राजकीय आयुर्वैदिक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रजनीश पटनिया के मार्गदर्शन में सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस का आयोजन किया गया।विभाग अध्यक्ष डॉ अनमोल गुप्ता द्वारा क्षय रोग की रोकथाम मैं मास्क के महत्व पर 200 से अधिक छात्रों को संबोधित किया गया।

इस उपलक्ष पर डॉक्टर गुप्ता ने मास्क पहनने से होने वाली शारीरिक रोगों के बचाव में महत्वपूर्ण जानकारी दी।गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम में मास्क और उनके सामूहिक उपयोग के बहुमूल्य योगदान रहा है।

इसी संदर्भ में मास्क और उसका उपयोग टीबी जैसी वैश्विक बीमारी के संक्रमण के बचाव में भी निर्णायक योगदान दे सकता है।इस उपलक्ष पर मास्क स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें मास्क पहनना है जरूरी ,अगर चाहे तो टीबी से है दूरी को सर्वोत्तम टीबी और कोरोना का घाव मास्क ही हैं।दोनों का बचाव को द्वितीय और टीबी है तो ना घबराए समय पर इलाज कराएंदेश को टीबी से बचाए को तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया।


