आओ पोषण अभियान मनाएं…
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में जिला स्तरीय पोषण माह का समापन समारोह एवं पोषण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे जिलाधीश महोदय आदित्य नेगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पोषण माह जो कि प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में मनाया जाता है, इस वर्ष भी 1 से 30 सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन विभिन्न विषयों पर आधारित था, जिसका क्रियान्वयन जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल के निर्देशन में जिला के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों पर्यवेक्षकों, पोषण स्टाफ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के माध्यम से सफलता पूर्वक किया गया।

समापन समारोह का शुभारंभ जिलाधीश महोदय श्री आदित्य नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। तपश्चात जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता पाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा सभी सभासदों के समक्ष रखी। उन्होंने अपने उद्धबोधन में जिला शिमला की विभिन्न परियोजनाओं में की गई गतिविधियों के बारे में बताया कि इस वर्ष पोषण अभियान के चार विषयों कमशः 1. महिला एवं स्वास्थ्य 2. बच्चा और शिक्षा, पोषण भी पढ़ाई भी) जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अपने उदबोधन में मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना का जक करते हुए बताया कि इस योजना को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में भी विभाग एक जुट होकर कार्य करे व इसे भी जन आंदोलन बनाएं। इस पोषण माह के सफलता पूर्वक आयोजन के उपलक्ष्य में जिला की सभी बाल विकास परियोजनाओं के बाल विकास परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों व पोषण स्टाफ को पुरस्कृत व् सम्मानित किया गया। मंच का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी रूपा रानी ने किया।
समारोह में अंगनवाडी केन्द्र लोअर खलिनी के बच्चों ने विभिन्न शालापूर्वक गतिविधियों से सभासदों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्धबोधन में विभाग की सराहना करते हुए कहा कि विभाग पोषण अभियान में विशेष कार्य कर इसे जन आंदोलन से जन भागेदारी बनाने के लिए प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने आगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार पोषण प्रदशन का आवलोकन कर बताया कि हमें जंक फूड का त्याग कर पारम्परिक व्यंजनों की ओर जाना चाहिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश भर में चलाई जा रही लोहे की कढ़ाई अभियान में लोगों को जागरूक करने व बढ़चढ़ कर भाग लेने को प्रोतसाहित करने की बात भी कही। उन्होंने लोहे कि कढाई में तैयार सर्वश्रेष्ठ व्यंजन बनाने वाली आगनवाड़ी कार्यकर्ता को लोहे की कढाई देकर पुरुस्कृत किया।
समारोह में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से आए चिकित्सा अधिकारी श्रीमती चितवन ने पोषण एवं पोषाहार से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस इसके पश्चात पोषण विषय के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नेहा प्रथम स्थान, भीमा द्वितीय व सरोज तीसरे स्थान पर रही। इस आयोजन के आभार उदबोधन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर के प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ही बच्चों के प्रथम गुरू होती हैं और उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों में भारतीय संसकृति और संसकारों का भी संचार करे।

