
भारतीय डाक विभाग ने अपने राष्ट्रीय पार्सल हब शिमला के विस्तार केंद्र परवानू की शुरुआत की। इस विस्तार केंद्र का शुभारम्भ भारतीय डाक विभाग के हिमाचल प्रदेश परिमण्डल की प्रमुख श्रीमती मी. र. शरिंग ने किया |
इस केंद्र के खुलने से आम जनता के पार्सल, जो कि शिमला तथा रामपुर बुशैहर डाक मण्डल के डाकघरों से बुक हो रहे हैं और हिमाचल प्रदेश से बाहर अन्य राज्यों में वितरण होते हैं उन पार्सलों को शिमला राष्ट्रीय हब में न रोक, सीधे विस्तार केंद्र परवानू ले जा कर उसी दिन उनका निपटान कर गंतव्य राष्ट्रीय पार्सल हबों को भेज दिया जायेगा |
राष्ट्रीय पार्सल हब शिमला के इस विस्तार केंद्र के खुलने से भारतीय डाक विभाग के हिमाचल प्रदेश के शिमला तथा रामपुर बुशैहर डाक मण्डलों के डाक घरों से अन्य राज्यों को बुक होने वाले डाक पार्सलों के पारगमन समय में कमी आयेगी तथा यह पार्सल अब कम समय में अपने गंतव्य स्थान में पहुँच पाएंगे। इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग के हिमाचल प्रदेश परिमण्डल कार्यालय के निदेशक दिनेश मिस्त्री भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने भी इस विस्तार केंद्र के खुलने से होने वाले सुधारों के बारे में पूर्ण जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश रेल डाक सेवा मंडल के अधीक्षक श्री विजय कुमार ने मुख्य अथिति का स्वागत किया और इस अवसर पर स्वागत भाषण भी दिया।




