शीतकालीन अवकाश वाले पाठशालाओ के छुट्टियों में किए गए बदलाव में सुधार करने की मांग

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान नरेश महाजन महामंत्री नरोत्तम वर्मा वित्त सचिव परस राम ने संयुक्त बयान में कहा की शीतकालीन अवकाश वाली पाठशाला में जो मानसून विच्छेद 22 जुलाई से 27 जुलाई तक होना था उसे बदल कर विभाग ने 10 जुलाई से 15 जुलाई कर दिया जिसके आदेश विभाग ने 11 जुलाई को 3:00 बजे ज़ारी किये। शीतकालीन अवकाश वाली पाठशालाओ में कार्यरत अध्यापक अपने अपने कार्य स्थान पर ही भारी वर्षा के कारण बैठे हुए थे वह कहीं नहीं जा पाए क्योंकि प्रदेश में भूस्खलन के कारण सभी मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और सरकार ने भी एक आदेश जारी किया है कि जो जिस स्थान पर है वहीं रहे आज अभी 3:00 बजे के करीब विभाग ने एक आदेश जारी किए की शीतकालीन अवकाश वाली पाठशालाओं में संशोधित मानसून विच्छेद 10 तारीख से 15 तारीख तक रहेगा अब अगर अध्यापक कल यानि 12 जुलाई को अपने अपने घर जाएंगे तो 16 जुलाई को उन्हें फिर अपने कार्य स्थान पर वापिस आना होगा इसलिए संघ,विभाग को सुझाव देता है और मांग करता है कि इस शीतकालीन अवकाश को जो 22 जुलाई से 27 जुलाई तक होना था उसमें अगर दो दिन की कटौती करनी ही है तो वह 22 और 23 तारीख के लिए की जाए शेष छुट्टियां 24 से 27 तक की जाएं तांकि जिन्होंने जो अपना प्रोग्राम पहले तय कर लिया उसका वह आनंद ले सकें संघ आशा करता है कि विभाग जरूर इस पर पुनर्विचार करेगा और शीतकालीन अवकाश वाली पाठशालाओं में मानसून विच्छेद 24 जुलाई से 27 जुलाई तक करने पर पुनर्विचार करे और नये आदेश ज़ारी करे।



