संस्कृति
दुखद: नहीं रहे शिखर सम्मान से अलंकृत हिमाचल प्रदेश के प्रख्यात लोक गायक, कलाकार, लेखक ,नर्तक और संगीत निदेशक मोहन राठौर

हिमाचल अकादमी द्वारा 29 जनवरी 2022 को शिखर सम्मान से अलंकृत हिमाचल प्रदेश के प्रख्यात लोक गायक, कलाकार, लेखक ,नर्तक और संगीत निदेशक मोहन राठौर का आज दिनांक 24 फरवरी 2022 को सायं उनके ठियोग स्थित आवास पर आकस्मिक देहावसान हो गया। उनका अंतिम संस्कार उनके नंगल देवी के समीपस्थ गांव में कल प्रातः किया जाएगा।
यह सूचना उनके सुपुत्र देवेंद्र राठौर 98195 84475 ने सांझा की है।अकादमी के
सचिव कर्म सिंह का कहना है कि हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला दिवंगत आत्मा की शांति सद्गति और मुक्ति के लिए परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करती है । ईश्वर शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने के लिए शक्ति और विवेक प्रदान करें। हम सभी शोकाकुल परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हैं।



