विविध
न्युली शैशर को हिमाचल सरकार द्वारा HRTC बस सेवा शुरू की

न्युली शैशर को हिमाचल सरकार द्वारा HRTC बस सेवा शुरू की है । जिसको हरी झंडी विधायक सुरेंद्र शौरी ने दी थी । जिससे शैशर वह देउरीधार के गांव के लोगों को फ़ायदा मिलेगा । जिसमें न्युली साम्बा टनल बिहाली जंगला वन थुआरी राईधारा , सेरी ,चनाइड़ी , मनाहरा ,छतरा दला ,पटाहरा कैंची , खाईन ,बजाहरा, मनु ऋषि मंदिर कैंची, सिहण , तुंग , जलहरा , कुंआरा आगे , पचीतयरा नाला, तल्याहरा कोठी इन गांवों को फायदा मिलेगा । मनु महाराज कपरेटी प्रधान महेंद्र सिंह पालसरा, नीमत राम, गिरधारी लाल , अजय कुमार, राहुल ठाकुर, बिहारी लाल, डावे राम, मोहर सिंह,अजय ठाकुर वह मीरा बाई का कहना है कि HRTC बस कुल्लू से सुबह शैशर के लिए चलाई जाए। ग्रामीण जल्द ही डीसी कुल्लू वह आरम कुल्लू से मिलेंगे।



