
हिमाचल राजकीय प्रवक्ता सघं (स्कूल न्यू) की राज्य कार्यकारिणी का चुनाव कालीबाड़ी के ऐतिहासिक हॉल में संपन्न हुआ। इसमें संतोष चौहान सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) बतौर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित हुए एवं चुनाव इनकी देखरेख में संपन्न हुए।
बैठक में सर्वसम्मति में चितरंजन कालटा प्रवक्ता (अंग्रेजी) को सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया । देसराम कटवाल प्रवक्ता (इतिहास) को महासचिव एवं रामलाल लोथटा प्रवक्ता इतिहास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुंगा को वित्त सचिव चुना गया। शेष कार्य करने के लिए इन तीनों को प्राधिकृत किया गया। मनीष शर्मा प्रवक्ता (गणित) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुंगा के वरिष्ठ उप प्रधान एवं विनोद प्रवक्ता हिंदी, जिला सोलन उपप्रधान चुना गया।
चुनाव में प्रदेश भर से आए सैंकड़ों प्रवक्ताओं ने भाग लिया। नवनियुक्त कार्यकारिणी ने सभी प्रवक्ताओं का धन्यवाद किया एवं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प लिया।



