भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लें और आकर्षक पुरस्कार जीतें ..

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी० पॉलरासु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2022 के अवसर पर प्रत्येक वोट के महत्व को दोहराने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता . “My Vote is my Future: Power to Vote’ का शुभारंभ किया है 25 जनवरी 2022 से 15 मार्च, 2022 तक चलने वाली प्रतियोगिता भारत के चुनाव आयोग की SVEEP (Systematic Voter Education and Electoral Participation) द्वारा आयोजित की गई है, जो सभी आयु समूहों के लिए सुलभ है। प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां है।
1.प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
2. वीडियो निर्माण प्रतियोगिता
3. गीत प्रतियोगिता
4. स्लोगन प्रतियोगिता
5. पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता
उक्त प्रतियोगिता हेतु निम्न तीन प्रतियोगिता श्रेणियां है:
1. संस्थागत श्रेणी,
2. पेशेवर श्रेणी
3. शौकिया श्रेणी
प्रत्येक प्रतियोगिता श्रेणी और पुरस्कार के संबंध में पूर्ण विवरण https://ecisveep.nic.in/contest/ पर उपलब्ध है।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी https://ecisveep.nic.in/contest/ पर सभी नियमों और दिशा निर्देशों को पढ़ने के बाद और विवरण के साथ voter-contest@eci gov.in पर 15 मार्च, 2022 तक प्रविष्टियां (प्रतियोगिता और श्रेणी का नाम जिसके लिए प्रतिभागी आवेदन कर रहा है का ई-मेल के विषय में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाएगा), ई-मेल कर सकते हैं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागी प्रतियोगिता की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उक्त प्रतियोगिता में समस्त हिमाचल वासियों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आहवाहन किया है।


