विविध

ओपीएस बहाली के पश्चात् केंद्र सरकार के अधीनस्थ एनएसडीएल के पास लंबित 9000 (नौ हज़ार ) करोड़ रुपये की घर वापिसी करो

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ जिला शिमला का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त शिमला श्री अनुपम कश्यप से एन पी एस कर्मचारी महासंघ राज्य महासचिव भरत शर्मा की अगुवाई में तथा जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त शिमला से मिला तथा उनके माध्यम से महामहिम राष्ट्रपत्ति श्रीमति द्रोपदी मुर्मू , माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खु को ज्ञापन प्रेषित किया प्रतिनिधिमण्डल ने ओoपीo एस0 बहाली के पश्चात् केंद्र सरकार के अधीनस्थ एनoएसoडीoएल0 के पास लंबित 9000 (नौ हज़ार ) करोड़ रूपये की घर वापिसी के लिए उपयुक्त महोदय के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा है कि ओ पी एस बहाली पूर्व 10% शेयर कर्मचारीयों व् 14% शेयर सरकार का प्रति कर्मचारी एन एस डी एल के पास जमा होता था जोकि नौ हज़ार करोड़ रूपये से भी उपर राशि बनती है तथा इस कर्मचारियों के पैसे को कर्मचारियों की बगैर सहमति शेयर मार्किट में लगा रखा है को तुरंत कर्मचारियों को वापिस लोटा दिया जाये इस पैसे को वापिस लौटाने से कर्मचारयों व सरकार दोनों को लाभ मिलेगा तथा कॉर्पोरेट सेक्टर की मुफतखोरी पर भी अंकुश लगेगा.

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

राज्य महासचिव भरत शर्मा ने कहा कि इस विषय पर राज्य सरकार पहले भी केंद्र को पत्र लिख अपना और कर्मचारियों का शेयर वापिस मांग चुकी है परन्तु अभी तक इस विषय पर केंद्र द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है l उपयुक्त महोदय के माध्यम से समस्त जिला महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री तथा माननीय मुख्यमंत्री के माध्यम से ज्ञापन सौंप रहे हैं अगर जल्द इस विषय पर कोई करवाई नहीं होती है तो एन एस डी एल व केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जायेगा तथा बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी

जिला महासचिव नारायण हिमराल ने कहा जिला शिमला के सभी एनपीएस कर्मचारी इस विषय को लेकर संघर्ष के लिए तैयार है और राज्य कार्यकारिणी का जो भी निर्णय होगा वो उसके साथ हैं l

राज्य मुख्य प्रवक्ता नित्या नंद शदाट ने शीघ्र पैसे को लौटने पर जोर देते हुए कहा है कि यदि केंद्र सरकार ने इस पैसे को समय रहते नहीं लोटाया तो इसका खामियाजा आने वाले लोकसभा चुनाव में साफ तोर से देखने को मिलेगा जिसकी जिम्मेदार स्वयं केंद्र सरकार की होगी प्रतिनिधि मण्डल में राज्य महासचिव भरत शर्मा भरत राज्य मुख्य प्रवक्ता नित्या नंद शदाट जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा जिला महासचिव नारायण हिमराल वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कधारी महिला विंग अध्यक्ष सुनीता मेहता, अमित अंकित धर्मपाल सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे l

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close