विविध
विजेता मास्टर एथलीट कंवर सिंह ने 13वीं राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स बिलासपुर में बनाया नया रिकॉर्ड
*जिला शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग के शारीरिक शिक्षक कंवर सिंह ने पांच स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल कर जिला शिमला का नाम पूरे प्रदेश में किया रोशन*

मास्टर एथलीट कंवर सिंह ने 13वीं राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स बिलासपुर में 14,15 दिसंबर को अपने जिला शिमला की और से 100 मीटर, 200 मीटर रेस, शॉट फुट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन मिक्स डबल में गोल्ड मेडल हासिल किया और पांचो स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल कर जिला शिमला का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया और मास्टर गेम में एक नया रिकॉर्ड बनाया। इस से पूर्व इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल, डोज बॉल, थ्रो बॉल, स्पेक्ट्रा व एथलेटिक्स में कई बार हिमाचल प्रदेश से प्रतिनिधित्व किया। इस तरह इन्होंने जिला शिमला के ठियोग वह पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। ये मेडल विजेता को तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी के द्वारा दिए गए। इस उपलब्धि के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग के प्रधानाचार्य डॉक्टर संदीप चौहान व प्रेमदीप कटोच ने बधाई दी।


