सम्पादकीय

जल गुणवत्ता प्रयोगशाला परीक्षण कर्मचारी संघ का गठन

हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदेशाध्यक्ष एल0डी0 चौहान की अध्यक्षता में जलशक्ति भवन में जल गुणवत्ता प्रयोगशाला परीक्षण कर्मचारियों के साथ एक बैठक हुई । जिसमें असिस्टेंट केमिस्ट, प्रयोगशाला सहायक श्रेणी के हर जिले से कर्मी उपस्तिथ रहे, सभी कर्मियों ने जल शक्ति विभाग में उनके महत्वपूर्ण कार्य को गिनाते हुए अपनी मांगे रखी, एल डी चौहान ने जलशक्ति विभाग कर्मचारी महासंघ से सम्बंधित जल गुणवत्ता प्रयोगशाला परीक्षण कर्मचारी महासंघ की कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमे सर्वसम्मति से ऊना जिला से अरुण कुमार सिंह को राज्य प्रधान व जिला शिमला से राजीव भारद्वाज को महासचिव बनाया गया, आगामी कार्यकारिणी का विस्तार अध्यक्ष व महासचिव अगली बैठक में स्वयं करेंगे। कार्यकारिणी के गठन उपरांत मांगो को लेकर विभागाध्यक्ष से मुलाकात की गई, तथा मांग रखी गयी कि स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर कैमिस्ट के पद सृजित किये जायें, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के माध्यम से नियुक्त हुए असिस्टेंट कैमिस्टों के कार्यों का बॉस आउटसोर्स या कंपनी के माध्यम से लगे कर्मियों को न बनाया जाए, इसके अलावा मांग रखी गयी कि असिस्टेंट केमिस्ट व प्रयोगशाला सहायकों के रिक्त पदों को शीघ्र पदोन्नति व आयोग भर्ती द्वारा भरा जाए।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

प्रमुख अभियंता ने शीघ्र मांगो पर कार्यवाही बारे आश्वस्त किया है ।

admin1

Related Articles

Back to top button
Close