विविध

भर्ती परीक्षा पुनः करवाने पर छात्रों को टीए-डीए दिए जाने की मांग उठाई

 

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की हिमाचल प्रदेश की राज्य इकाई ने प्रदेश में हो रही लगातार भर्ती धांधलियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीते शनिवार को NSUI ने प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर के नेतृत्व में जयराम की भाजपा सरकार के खिलाफ शिमला में जिला उपयुक्त कार्यालय के बाहर धरना कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। छत्तर ठाकुर ने कहा कि पुलिस भर्ती में 8-8 लाख रुपये के एवज में पेपर लीक होना साफ तौर पर सरकार की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान है खड़ा करता है। NSUI ने आरोप लगाया कि बीजेपी के संरक्षण में ही दलाल इस तरह का भ्रष्टाचार बिना डरे खुलेआम कर रहे है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए इस घटना को प्रदेश के 74000 युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने कहा की आज की तारिख मे प्रदेश सरकार SIT कमेटी के गठन तक सीमित रह गई है, और SIT गठित कर अपना पल्ला झाड़ लेती है, इससे पूर्व JOA IT मामले, पटवारी भर्ती मामले, मानव भारती वि. वि. मामले मे भी SIT का गठन करने के अलावा कोई निष्कर्ष नही निकला। NSUI ने पुलिस भर्ती मामले मे मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने की माँग की, वही दूसरी तरफ पुलिस विभाग प्रमुख की नाटी डालने पर बताया की प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन की संवैदनशीलता को दर्शाता है, NSUI ने तुरंत प्रभाव से CBI जाँच की मांग करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close