विविध
बेसहारा और बीमार गाय को आज श्री कामना पूर्ण गऊशाला में संरक्षण दिया गया


विवेक शर्मा पार्षद टुटू का कहना है की, सभी टुटू व मजयाट वासियों से निवेदन है कि आज हमारी नगर निगम शिमला की टीम ने हमारे वार्ड में सर्वेक्षण किया व जो बेसाहारा गौवंश टुटू क्षेत्र की सड़कों पर बेसहारा घूम रहा है। उन्हें उठा कर सुन्नी ले जाने के लिए नगर निगम का वाहन परसों दिनांक 17-02-2022 को टुटू क्षेत्र में लगभग सुबह 11 बजे के आसपास आएगा । उस दिन जिस निवासी को भी गौवंश कि उस समय कि मौजूदा स्थान का ज्ञान होगा उनका कहना है कि कृपा करके मुझसे साझा करें व उन्हें आश्रय प्रदान करवाने में यथासंभव सहयोग करें ।




