मांग : हिमाचल के कर्मचारियों को दो वर्ष के राईडर की शर्त को समाप्त करके इनिशियल स्टार्ट के साथ 15% जोड़ कर दिया जाए

आज राजकीय सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ जिला मण्डी की बैठक जिला अध्यक्ष दयाराम ठाकुर की अध्यक्षता में रा० व० मा० पा० टावॉ में सम्पन हुई। जिसमे 12 शिक्षा खण्डो के 58 अध्यापको ने भाग लिया। बैठक में छठे वेतन आयोग का मुद्दा खुब गरमाया। संघ के जिला अध्यक्ष दयाराम ठाकुर ने छठे वेतन आयोग में 15% का तीसरा विकल्प देने पर मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर का आभार जताया और मांग की कि हिमाचल के कर्मचारीयों को दो वर्ष के राईडर की शर्त को समाप्त करके इनिशियल स्टार्ट के साथ 15% जोड़ कर दिया जाए। ताकि सभी कर्मचारीयो को वेतन आयोग का पूरा लाभ मिल सके। कोषाघ्यक्ष संदिंप सकलानी ने सरकार से मांग की है कि सभी सी० एण्ड वी० अध्यापकों को शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव के आघार पर टीजीटी पदनाम दिया जाए। महा सचिव नन्दलाल ने कहा कि कला व शारीरिक शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र आरम्भ करने के लिए चयन बोर्ड हमीरपुर को लिखित परीक्षा शीघ्र करवाने के आदेश दिये जाए। पुरानी पैशन स्कीम भी शीघ्र बहाल की जाए। बैठक में खण्ड मण्डी के प्रधान हेमराज ,द्रंग प्रथम से नरोतम सिंह, द्रंग द्वितिय से सतीस कुमार , चौतड़ा से रजनीश कुमार, चच्चोट प्रथम से जयसिंह, वल्ह से राकेश चौधरी, सुन्दर नगर प्रथम से पूर्णचन्द, घर्मपुर से प्रेमराज, गोपालपूर से संदिप, नरेश कुमार,रमेश, गिरघारी,दिनेश शर्मा,देवीरूप,विहारी लाल,राजु राम तथा मथुरा आदी अन्य अध्यापको ने भाग लिया।

