विविध
खास खबर : अंडर-19 विश्व कप में भारत की जीत में अहम किरदार निभाने वाले राज बावा पर बोली लगी

सिरमौर के नाहन में जन्मे व अंडर-19 विश्व कप में भारत की जीत में अहम किरदार निभाने वाले #राज_बावा पर बोली लगी , इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में राज बावा ने पांच विकेट लिए थे। उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी। पंजाब किंग्स ने बावा को दो करोड़ रुपये में खरीदा। वह भविष्य में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं। सिरमौर के इस सपुत्र को सिरमौर वासियो ओर सिरमौर कल्याण समिति की तरफ से बधाई। सिरमौर कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने उन्हें बधाई देते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य बताया।




