विविध

असर विशेष: बचके रहना रे बाबा! ये 8 Apps बना रहे लोगों को शिकार, पढ़ रहे SMS और चुरा रहे डेटा

भाग एक....

 

Google ने Play Store से कुछ ऐप्स को हटा दिया है, बता दें कि इन ऐप्स में Autolycos malware के होने की जानकारी मिली थी. क्या है ये मालवेयर और कैसे करता था यूजर्स पर अटैक, देखें सबकुछ.

 

Google Play Store पर एक बार फिर से कुछ खतरनाक ऐप्स की जानकारी मिली है और इन Apps के बारे में पता चलते ही गूगल ने सख्त कदम उठाते हुए इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है. ये एक नया Malware था जो छुपके से यूजर्स के लिए मैसेज पढ़ रहा था और उन्हें प्रीमियम सर्विस के लिए सब्सक्राइबर करवा रहा था. एक या दो नहीं बल्कि इस मालवेयर से 8 ऐप्स प्रभावित थे. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस मालवेयर का नाम Autolycos है.

 

गूगल प्ले स्टोर से हटाने जाने से पहले इन ऐप्स को 30 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था. इस मालवेयर से प्रभावित हुए 2 ऐप्स अब भी प्ले स्टोर पर एक्टिव हैं और इन ऐप्स को अपने फोन में रखना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. आइए आपको उन 8 ऐप्स के नाम बताते हैं जो इस मालवेयर से प्रभावित हैं और अगर आपके फोन में भी इनमें से कोई ऐप है या आपको ऐसे ऐप को तुरंत हटा देना चाहिए.हटा दिया है. ये एक नया Malware था जो छुपके से यूजर्स के लिए मैसेज पढ़ रहा था और उन्हें प्रीमियम सर्विस के लिए सब्सक्राइबर करवा रहा था. एक या दो नहीं बल्कि इस मालवेयर से 8 ऐप्स प्रभावित थे. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस मालवेयर का नाम Autolycos है.

 

गूगल प्ले स्टोर से हटाने जाने से पहले इन ऐप्स को 30 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था. ब्लीपिंग कंप्यूटर द्वारा बताया गया है कि इस मालवेयर से प्रभावित हुए 2 ऐप्स अब भी प्ले स्टोर पर एक्टिव हैं और इन ऐप्स को अपने फोन में रखना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

ये हैं वो 8 ऐप्स, तुरंत कर दें इन्हें डिलीट

 

Vlog Star Video Editor, बता दें कि इस ऐप को 1 मिलियन यानी 10 लाख लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है.

Creative 3D Launcher, ये ऐप भी 10 लाख यानी 1 मिलियन लोगो द्वारा डाउनलोड किया गया है.

Wow Beauty Camera, इस ऐप को 1 लाख बार डाउनलोड किया गया है.

Gif Emoji Keyboard, इस एंड्रॉयड ऐप को भी 1 लाख लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है.

Freeglow Camera 1.0.0, इस ऐप को प्ले स्टोर से 5 हजार लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है.

Coco Camera v1.1 ऐप को 1,000 लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है.

Funny Camera by KellyTech, अगर आपके पास भी ये ऐप है तो इसे तुरंत हटा दें. बता दें कि इस ऐप को 50 हजार लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है.

Razer Keyboard & Theme by rxcheldiolola, इस ऐप को अगर आपने गलती से अपने फोन मेंa डाउनलोड कर लिया है तो इस ऐप को तुरंत फोन से हटा दें. ये ऐप 50 हजार डिवाइस पर इंस्टॉल है.

ऊपर बताए गए इन 8 ऐप्स में से आपके स्मार्टफोन में अगर कोई भी ऐप मौजूद है तो तुरंत उस ऐप को अपने फोन से हटा दें. ऐसा इसीलिए क्योंकि इन ऐप्स में मौजूद मालवेयर या फिर कह लीजिए वायरस आपके फोन के एसएमएस या फिर कह लीजिए मैसेज और डेटा को चुरा रहे हैं.

 

Addl. SP Narvir Singh Rathore का कहना है कि ये ऐप्स यूजर्स से परमिशन मांगते हैं और फिर परमिशन मिलने के बाद ये वायरस टेक्स्ट मैसेज पढ़ता है और आपका निजी डेटा भी चुरा लेता है. कई बार तो ये वायरस आपके बिना जानकारी के प्रीमियम सर्विस को भी सब्सक्राइब कर देता है.

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close