दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला के द्वारा हर्षोल्लास से योग दिवस
आज 21 जून 2022 को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ” के अवसर पर दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला के द्वारा हर्षोल्लास से योग दिवस का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम को योग दिवस के थीम “मानवता के लिए योग” | के आधार पर आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या मती अनुपम की अध्यक्षता में आरम्भ किया गया। कार्यक्रम प्रातः 07:30 आरम्भ किया गया। विद्यालय के लगभग 400 छात्र – छात्राओं एवं सभी अध्यापकों द्वारा इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया गया । विद्यालय के शारीरिक प्रमुख श्री दीपक शर्मा तथा श्री भूषण द्वारा सामुहिक रूप से प्राणयाम में भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम, कपालभाती, तत्पश्चात पद्मासन, चक्रासन, भुजंगासन, धनुरासन, गौमुखासन, सर्वांगासन और दस सूर्य नमस्कार मंत्र सहित करवाये गए ।

कार्यक्रम के मध्य में विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया द्वारा संबोधन में योग दिवस के महत्व व योग को जीवन का आवश्यक अंग बनाने पर विचार व्यक्त किए गए। सभी कक्षाओं के छात्रों। द्वारा क्रमशः योगाभ्यास करवाया गया। इसके उपरांत कुछ छात्रों द्वारा समूह में हठयोग पर विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसे सभी द्वारा सराहा गया । अंत में सभी प्रतिभागियों को फलाहार करवाया गया ।

