नाराज़ है कर्मचारी संघ, जाने क्या है मुद्दे?

कर्मचारी संघ बैंक कर्मचारियों ने कर्मचारियों से संबंधित कुछ नए मुद्दों पर की विस्तृत चर्चा….
कर्मचारी संघ के प्रधान ‘प्रेम कौशल’ तथा महासचिव ‘अनिल चौहान’ व उनके साथियों ने राजधानी शिमला में एक प्रेस वार्ता के जरिए अपने कुछ मुद्दे सामने रखें। बैठक में प्रदेश भर के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने भाग लिया। इसमें अधिकतर पदाधिकारी और सदस्य रोष में नजर आए।
कर्मचारी संघ बैंक कर्मचारियों को काफी समय से 4-9-14 का लाभ 09/10/2012 से दिलवाने के लिए बैंक प्रबंधन से मांग करता रहा है। और इस बैठक में भी यह चर्चा का पहला मुद्दा रहा। हालांकि बैंक निदेशक मंडल ने नवंबर माह की बैठक में लगभग 450 कर्मचारियों को 4-9-14 का लाभ जून 2020 से देने का अनुमोदन किया था। परंतु बैंक प्रबंधन अभी तक कर्मचारियों को इस लाभ से लाभान्वित करने में असमर्थ रहा है। कर्मचारी संघ बैंक कर्मचारियों को 4-9-14 का लाभ 09/10/2012 से दिलवाने पर अड़ा है।
कर्मचारी संघ का कहना है कि जब हिमाचल सरकार ने अपने कर्मचारियों को 4-9-14 का लाभ 09/10/2012 से दिया है तो बैंक इसे अपने कर्मचारियों को देने में आनाकानी क्यों कर रहा है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कर्मचारी संघ एक बार पुनः बैंक प्रबंधक के माध्यम से 4-9-14 का लाभ 09/10/2012 से दिलवाने के लिए बैंक निदेशक मंडल की आगामी बैठक के लिए यह मुद्दा चर्चा के लिए रखा जाए, और कर्मचारियों के हित में 4-9-14 का लाभ 09/10/2012 से लागू किया जाए और इसके अतिरिक्त कर्मचारी संघ यह भी मांग करता है कि जिन कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की रिकवरी देय है उन्हें भी 4-9-14 का लाभ दिया जाए।
बैठक में बैंक के नए वेतनमान लागू करने के बारे में भी प्रमुखता से चर्चा हुई। कर्मचारी संघ ने यह मांग की है कि बैंक प्रबंधन नए वेतनमान लागू करने की दिशा में काम करना शुरू करें।
बैठक में कर्मचारी संघ ने बैंक में स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन कर लिपिकों के पदों में बढ़ोतरी करने, कनिष्ठ लिपिकों को कार्यकारी सहायक पदनाम देने, बैंक में रिक्त पड़े सभी श्रेणियों के पदों को पदोन्नति से भरने, बैंक में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी और अंशकालीन श्रमिकों की पदोन्नति करने, Gratuity Act 2017 के अंतर्गत Gratuity में हुई 10.00 लाख से 20.00 की बढ़ोतरी से बैंक की सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लाभान्वित करने इत्यादि मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। तथा बैंक प्रबंधन से कर्मचारियों के हित में इन मांगों को तुरंत लागू करने की मांग की गई है।
असर टीम से भारती और पूजा ….



