संस्कृति
बसन्त पंचमी के अवसर पर आयोजित हुई ऑनलाइन जिला स्तरीय कवि गोष्ठी

भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश जिला शिमला द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत बसन्त पंचमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में दिनांक 06फरवरी 2022को गूगल मीट ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जिला स्तरीय कवि गोष्ठी का आयोजन करवाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश बाली ने की तथा मंच संचालन वरिष्ठ साहित्यकार भारती कुठियाला ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर और पहाड़ी भाषा के दिवंगत साहित्यकार नवीन हलदुनवी को श्रद्धांजलि दी गई। कवि सम्मलेन में आत्मा रंजन, डा०देव कन्या ठाकुर,वेद प्रकाश शर्मा, डा०दिनेश शर्मा ,नरेंद्र शर्मा, वासुदेव शर्मा,सुनीता ठाकुर, वीरेंद्र शर्मा, नरेश देयोग, स्वाति शर्मा,प्रियंका शर्मा ,देश राज आदि कवियों ने काव्य पाठ किया ।

