गुरु तेग बहादुर जी के 400वें साला उत्सव(प्रकाश पर्व) का आगाज
धर्म की रक्षा के लिए सिख गुरुओं द्वारा दिए गए बलिदानों के प्रति आज संपूर्ण राष्ट्र उनके प्रति श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञ भाव प्रकट करता है। शहरी विकास ,आवास ,नगर नियोजन ,संसदीय कार्य ,विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुरु तेग बहादुर जी के 400वें साला उत्सव(प्रकाश पर्व) के आयोजन के अवसर पर यह विचार रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को अपने इन महान गुरुओं और संतों के उपदेशों को याद रखना चाहिए। उन्हें कहा कि गुरुओं के बलिदानों की वजह से ही यह पंथ यहां तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हमें गुरुओं द्वारा दिए गए उपदेशों व सीखों को अपने जीवन में उतार कर आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सिख पंथ के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर ने कश्मीर में औरंगजेब द्वारा लोगों पर जजिया लगाने व अत्याचारों के प्रति रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण देश में गुरु तेग बहादुर जी के 400वें वर्ष को उल्लास के साथ मनाने के आवाहन पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भी सिख संगत के साथ मिलकर इस दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने आयोजन स्थल पर गुरु ग्रंथ साहब के समक्ष माथा टेका तथा कीर्तन का श्रवण किया । उन्होंने शोभा यात्रा का भी अवलोकन किया।



