ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

EXCLUSIVE: बहु से सास हो गई परेशान , पहुंची महिला आयोग के द्वार

प्रताड़ित सास ने लगाई न्याय की गुहार .

 

हिमाचल प्रदेश महिला आयोग के द्वार पर जिला कांगड़ा से एक सास ने गुहार लगाई है। अकसर महिला आयोग में सास द्वारा बहू को प्रताड़ित करने के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन अब कुछ मामले सास को बहू द्वारा प्रताड़ित करने के मामले भी आने लगे हैं 

जिसमें गांव टांडा की एक सास ने अपनी बहू के द्वारा झूठे केस में प्रताड़ित किए जाने पर राज्य महिला आयोग अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है|

 

 जिसमें उन पर हुए अत्याचारों के बारे में बताया है उनका कहना है कि उनके पुत्र की शादी 2018 में पूरे हिंदू रीति रिवाज से धर्मशाला में हुई थी |

 

उनका दांपत्य जीवन काफी अच्छा चल रहा था परंतु कुछ महीनों बाद उनके बीच कुछ विवाद हुआ जो कि बाद में सूलझ भी गया परंतु फिर कुछ समय बाद उनके बीच विवाद और गहरा हो गया।फिर लड़के के पिता उनके विवाद को सुलझाने के लिए लुधियाना पहुंचे जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा उनके पुत्र वधू ने पहले से ही अपनी नस कट कर दी है|

 

 उसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद करके अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया ।उस समय लड़की के भाई तथा दादी भी वहां पर मौजूद थे|

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

 परंतु उसने उनकी भी एक ना सुनी आस पड़ोस के लोग भी वहां पर मौजूद थे फिर भी वह अपनी मनमानी करती रही ।और उनके पुत्र को झूठे केस में जेल पहुंचाने की धमकी देती रही| यह सब होने के बाद दोनों परिवार में आपस में बात को समझाए परंतु कुछ समय बाद फिर से वही हरकत शुरु कर दी|

 पीड़ित महिला का कहना है कि उनकी बहु के दबाव के कारण उनके पति की तबीयत बहुत खराब हो गई। न्यूरो सर्जरी के चलते उनकी हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती गई उनकी पुत्रवधू के परिवार की तरफ से भी उनको आए दिन धमकी मिलती रहती हैं । उन्हें जेल भेजने की धमकी देते रहते हैं तथा उनकी पुत्रवधू ने उनके बेटे के साथ रहने को साफ तौर पर मना कर दिया है |

 

 सास का कहना है कि इस व्यवहार के कारण वह डिप्रेशन में जा चुकी है उनका कहना है कि वह 2019 से लेकर न्याय की गुहार लगा रही है परंतु आज तक किसी ने भी उनके साथ न्याय नहीं किया अब वह निष्पक्ष रुप से न्याय चाहती है|

 

 पीड़िता का केवल यह कहना है कि उन्हें अपने परिवार के लिए न्याय चाहिए वह चाहती हैं कि इस मामले की अच्छे से सुनवाई हो तथा असली दोषियों को सजा और उनके परिवार को इस जिल्लत से आजाद किया जाए …

 

असर टीम के लिए पूजा की रिपोर्ट

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close