
कोरोना के डंक का प्रभाव हिमाचल में कैसा रहा, ये आप हिमाचल के साहित्यकारों की नजर से देख सकते है। इस बार भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के तहत छपने वाली त्रैमासिक पत्रिका विपाशा का विशेषांक करोना पर आधारित रखा गया है।
इसमें हिमाचल के नामी साहित्यकारों ने अपने लेख कविताएं और कहानियों के माध्यम से हिमाचल में कोरोना के पड़े प्रभाव को बड़े ही बरीख़ तरीके से प्रदर्शित किया है। जिसमें विद्यानिधि छाबड़ा,

आत्मरंजन
दिनेश कुंवर


सुदर्शन वशिष्ठ, सत्येंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, राम रतन शर्मा, नलिनी,सुशील कुमार, गंगा राम अलावा अन्य साहित्यकारों ने कोरोना को लेकर अपनी कहानियां, कविताएं और लेख लिखे हैं। जिसमें कोविड काल की काफी बरीख तस्वीर दिखाई गई है। सभी का लेख काफी सराहा जा रहा है। जिसमें हर पहलू को बहुत ही साफ तरीके से अपने लेख के माध्यम से दिखाया गया है।




