
शिमला के माल-रोड में जिला प्रशासन की ओर से दीवारों पर सुन्दर-सुन्दर पेंटिंग्स बनाई गई परन्तु कुछ दिनो में ही इन कलाकृतियों में से रंगों की ऊपरी परत उखड़ने लगी है।
रंगों के उखड़ने का कारण जानने के लिए असर न्यूज़ टीम ने इन कलाकृतियो को बनाने वाले कलाकारो(जमुना,अदित्य) से बात की। उन्होंने इसका कारण दीवारों की सीलन बताई।उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी अच्छे रंगों का इस्तेमाल करके और काफी मेहनत से इन कलाकृतियों को बनाया था, लेकिन दीवारों की सीलन की वजह से यह रंग उखड़ने लगे हैं। गौर हो कि पहाड़ों की रानी को इन दीवारों पर बनी पेंटिंग बहुत सुंदर निखार रही थीी। लेकिन शिमला की दीवारों की सीलन इन पेंटिंग को अब बदसूरती की ओर ले जा रही है। इसे देखने वाले भी थोड़े मायूस हो रहे हैं कि जो पेंटिंग इतनी मेहनत से दीवारों पर उकेरी गई थी अब उसके रंग निकलने लगे हैं। देखा जाए तो बड़ी मेहनत से इन पेंटिंग को शिमला की दीवारों पर उकेरा गया था जिसमें एक पेंटिंग को बनाने में लगभग 1 सप्ताह लग गया था लेकिन अब कुछ paintings के रंग उखड़ने लगे हैं जिससे देखकर स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि पर्यटक भी मायूस दिखते हैं।
असर टीम से भारती,पूजा और शीतल ….



