टूटू चौक के शौचालय से संक्रमण का ख़तरा , महिलाओं से भी वसूली जा रही है यूरिनरी फ़ीस
डिप्टी मेयर के पास पहुँची शिकायत

टूटू चौक पर स्थित शौचालय में फैली गंदगी से संक्रमण का ख़तरा खड़ा हो गया है। यही नहीं बल्कि यहाँ पर महिलाओं से यूरिनरी फ़ीस भी वसूली जा रही है । जिसे लेकर डिप्टी मेयर के ध्यान में मामला आया है । जिस पर आगामी कार्रवाई के निर्देश जारी किए है।
स्थानीय महिलाओं ने भी इस बाबत शिकायत की है कि जब भी शौचालय में शौच करने जाएं तो यहाँ के कर्मचारी पाँच रुपये माँगते हैं यानी कि महिलाओं से यूरिनरी फ़ीस माँगते है।
कई महिलाएँ दुकानों में काम करती है और बहुत दूर से काम करने आती है और यदि उन्हें शौच के लिए जाना पड़े तो उनकी जेब काफ़ी ढीली हो जाती है।इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
यही नहीं स्थानीय निवासियों ने भी शिकायत थी कि यहाँ पर एक मिनिट भी खड़ा रहना मुश्किल भरा रहता है।जिससे उक्त इलाके में बीमारी फैलने का ख़तरा बन गया है।
क्या बोल रही है डिटी मेयर
डिप्टी मेयर उमा का कहना है कि उन्होंने टूटू में बने शौचालय का जायज़ा लिया है यहाँ पर बहुत गंदगी फैली है । यही नहीं महिलाओं से यूरिनरी फीस नहीं वसूली जाएगी। जिसका ब्योरा शौचालय के बाहर लगे बोर्ड पर लिखा जाएगा।


