राहत: एनएचएम का आंदोलन फिलहाल वापिस
मिशन निदेशक की अध्यक्षता में गठन कमेटी का गठन जल्द

एनएचएम कर्मचारी संघ ने कहा है कि आज बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में तय समय के अनुसार सरकार के साथ बातचीत हुई । काफी गर्मजोशी के साथ सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी बाते सामने रखी और सरकार को हमारी तमाम मांगो को मानने के लिए मजबूर किया। जिसमे सर्व प्रथम राज्य में हरियाणा या मणिपुर राज्य के पैटर्न की तर्ज पर पॉलिसी बनाए जाने तथा रेगुलर पे स्केल जिसे ये rationalization का नाम दे रहे है उसे 1.1.2022 से लागू करने जिसमे exgratia, कंपनसेशन, लीव, मेडिकल क्लेम 400 रुपए प्रतिमाह देने का डॉक्यूमेंट्स के साथ बताया दिया जाएगा , इसके इलावा यदि किसी कैटेगरी के साथ इस प्रपोजल जो GOI से लेकर आए है उसे कल परसों में हम स्वयं देखगें और यदि उसमे कहीं कोई त्रुटि होगी तुरंत उसे उसी समय निराकरण किया जायेगा जिसके लिए एक कमेटी, मिशन निदेशक को अध्यक्षता में गठन बहुत जल्दी किया जायेगा सरकार को स्पष्ट रूप से ये भी बता दिया गया कि यदि आप अपनी बातो पर खरा नहीं उतरते तो ऐसी लड़ाई को पुनरावृति न हो ।

