पर्यावरण

चनावग वार्ड तथा गांव को बनाया सुंदर…

 

 

आज दिनांक 14 मार्च,2021 को ग्रामीण विकास सभा चनावग व ग्राम पंचायत चनावग के संयुक्त संयोजन में “स्वच्छ गांव आदर्श पंचायत” अभियान के अंतर्गत चनावग वार्ड तथा गांव में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया जिसकी अगुवाई ग्रामीण विकास सभा के संस्थापक सदस्य एस आर हरनोट, रत्न चंद, पूर्ण चंद कौशिक, सभा के अध्यक्ष जगदीश हरनोट, उपाध्यक्ष दुर्गेश पाठक और ग्राम पंचायत के उप प्रधान व टीवी रेडियो आर्टिस्ट जगदीश गौतम जी ने की। अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत के वार्ड पांच के पहले गांव झालटा से की गई और मुख्य गांव चनावग में स्थित हाई स्कूल, शिव मंदिर, स्वास्थ्य उप केंद्र, वेटनरी अस्पताल, पटवार खाना और प्राइमरी पाठशाला के परिसर साहित गांव के रास्तों से प्लास्टिक का कचरा साफ किया गया। सभी सदस्यों ने गांव के लोगों व स्कूल के प्रधानाचार्य से भी निवेदन किया कि वे अपने अपने घरों के आसपास तथा स्कूल परिसर में प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा न होने दे और सफाई की ओर विशेष ध्यान दें। ऐसा ही अनुरोध अन्य सरकारी संस्थाओं के कर्मचारियों से भी किया गया। महिला मंडलों से भी इस स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर भागीदारी की अपील की। इस अभियान में गांव के वरिष्ठ, युवा और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर काम किया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

सभा के सदस्यों सहित उप प्रधान जगदीश गौतम ने इस अभियान के चलते गांव में पेयजल समस्या का भी जायजा लिया और सभा के सदस्यों ने उन्हें पीने के पानी की विकट समस्या के बारे में अवगत करवाया और साथ कई स्पॉट भी दिखाए जहां पानी बिना पाइपों की मुरम्मत के बहता रहता है। सभा के अध्यक्ष और पंचायत के उप प्रधान द्वारा पानी की समस्या और पाइपों की उचित मुरम्मत के संदर्भ में सहायक अभियंता मान सिंह व आईपीएच के कनिष्ठ अभियंता को समस्याओं से अवगत भी करवाया गया और निवेदन किया की पानी की समस्या को गर्मियां आने से पूर्व सुलझा दिया जाए।

 

सफाई अभियान की समाप्ति पर ग्रामीण विकास सभा द्वारा मासिक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें विकास संबंधी कई निर्णय लिए गए।

सभा ने निर्णय लिया कि इस तरह के अभियान पंचायत के हर वार्ड और गांव में चलाए जाएंगे। इस अभियान के दौरान दोपहर के भोजन की व्यवस्था सभा के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व कोषाध्यक्ष रतनचंद जी ने की।

अभियान में जिन सदस्यों ने भाग लिया उनमें मनसा राम हरनोट,

पंचायत सदस्य रमेश चंद हरनोट, लक्ष्मी नंद शर्मा, तुलसी राम,ओम प्रकाश शर्मा, गोपाल दत्त शर्मा, रमेश हरनोट, धर्म पाल, बलवान चंद, कमल, मेहर चंद हरनोट, दौलत राम, गोपाल हरनोट, हेत राम, परस राम, बेसर दास, शौंक राम, धीरज कुमार, हेम राज हरनोट, मोहन लाल, मेहर चंद, बंसी लाल, नरेश शर्मा,

देवांश पाठक, हैप्पी, भगत सिंह, भारत भूषण, खेम राज, धीरज कुमार शामिल रहे।

प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित कर जलाया गया और मिट्टी में दबा दिया गया।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close