असर इंपैक्ट: कट पेस्ट करके अश्लील फोटो भेजने के मामले पर होगी बड़ी धरपकड़
असर न्यूज़ ने उठाया है मामला, फेसबुक और अन्य महकमों से दस्तावेज हुए साइबर क्राइम को प्राप्त, कई चौंकाने वाले खुलासे

कट पेस्ट करके अश्लील फोटो बनाने के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। फेसबुक और अन्य जांच अधिकारियों से विभिन्न दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनके तथ्यों के आधार पर दोषी को पकड़ा जाने वाला है।जिसमें नंबर्स की ट्रेकिंग भी की गई है। जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जिस में सामने आया है कि कथित अपराधी ने हिमाचल की लड़कियों का फोन नंबर इस्तेमाल किया है। साइबर क्राइम के एएसपी नरवीर ठाकुर का कहना है कि इस मामले पर गहनता से जांच की जा रही है जल्द ही दोषी को पकड़ा जाएगा।
गौर हो की असर न्यूज़ ने इस मामले को गंभीरता से उठाया है जिस पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
अश्लील फोटो और वीडियो भेजना संबंधित प्रताड़ना की शिकार इस बीते साल हिमाचल से लगभग एक दर्जन बेटियां हो चुकी है। इसकी शिकायत उन्होंने हिमाचल साइबर क्राइम तक भी पहुंचाई है। हालांकि कट पेस्ट के ऐसे मामले पर संबंधित दस्तावेज भी इकट्ठे किए गए हैं।
हिमाचल साइबर क्राइम इसे लेकर पूरी सतर्कता और सख्ती बरतते हुए हैं लेकिन इसमें एक परेशानी जरूर सामने आ रही है , जिसमें फेसबुक से मांगी गई जानकारी में अकसर देरी देखी जाती है। हालांकि ऐसा नहीं है कि इन मामलों को पकड़ा नहीं जाता है बीते कुछ समय पहले हिमाचल से ही दो युवकों को पकड़ा गया था जो इस तरह की हरकत कर रहे थे , जिस पर नियम के तहत कार्रवाई की गई है ।लेकिन अब मामले की पकड़ के लिए fb से मांगी की जानकारी में उनके ढुलमुल रवैए के कारण
दोषी को पकड़ने में कुछ देरी की संभावना रहती है लेकिन हिमाचल साइबर क्राइम हिमाचल का मानना है कि दोषी को पकड़ने में पूरी गंभीरता से वह आगे बढ़ रहे हैं और सफल भी हो रहे है।
गौर हो कि यह भी अक्सर देखा जाता है कि बेटियां इस तरह की शिकायत संबंधित प्रशासन तक नहीं पहुंचा पाती है लेकिन यदि 1 साल में एक दर्जन केस भी आते हैं तो उसे लेकर बेटियों को भी अपने आप सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्हें इस तरह के मामलों की तुरंत शिकायत संबंधित प्रशासन से करनी चाहिए।
क्या कहते हैं एएसपी साइबर क्राइम हिमाचल नरवीर राठौर…..

एएसपी साइबर क्राइम हिमाचल नरवीर राठौर का कहना है कि कट पेस्ट करके अश्लील फोटो भेजने के मामले पर जल्द ही दोषी को पकड़ा जाने वाला हैं। साइबर क्राइम का ग्राफ निसंदेह राज्य में भी बढ़ रहा है लेकिन इसे लेकर उपभोक्ता को भी चौकस रहना होगा ।



