ब्रेकिंग-न्यूज़

रिज बना स्थानीय उत्पादों का ट्रेड सेंटर

तीन दिनों में 30 लाख रुपये से अधिक का कारोबार, 50 से अधिक फैक्ट्री आउटलेट स्टॉल बने आकर्षण

No Slide Found In Slider.
शिमला।
शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित हिम एमएसएमई फेस्ट–2026 के दौरान रिज मैदान स्थानीय उत्पादों के एक सशक्त ट्रेड सेंटर के रूप में उभरा। महोत्सव के तीन दिनों में यहां 30 लाख रुपये से अधिक का कारोबार दर्ज किया गया, जो प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के प्रति उपभोक्ताओं के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।

No Slide Found In Slider.

इस आयोजन में 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए, जिनमें पहली बार फैक्ट्री आउटलेट स्टॉल्स को विशेष रूप से शामिल किया गया। इन स्टॉल्स पर उपभोक्ताओं को नामी और भरोसेमंद ब्रांड्स के उत्पाद सीधे फैक्ट्री दरों पर, बाजार मूल्य से कम कीमत पर उपलब्ध कराए गए। इस पहल से आमजन को गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं किफायती दरों पर मिलीं, वहीं स्थानीय उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रत्यक्ष विपणन का प्रभावी मंच प्राप्त हुआ।

No Slide Found In Slider.

महोत्सव में हैंडलूम, लेदर उत्पाद, खाद्य सामग्री, वुड प्रोडक्ट्स सहित विभिन्न श्रेणियों के स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉल्स पर देश-विदेश से आए पर्यटकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे हिमाचल प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को व्यापक पहचान और नया बाजार मिला। ‘लोकल से ग्लोबल’ की अवधारणा को साकार करते हुए इस आयोजन ने स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और उत्पादकों को सीधा उपभोक्ता संपर्क उपलब्ध कराया।

हिमाचल प्रदेश के लोकल प्रोडक्ट्स को प्रोत्साहित करने की इस पहल की उपभोक्ताओं, पर्यटकों और उद्यमियों ने खुलकर सराहना की तथा उद्योग विभाग की इस अभिनव पहल को MSME क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

इस अवसर पर डॉ. यूनुस, निदेशक उद्योग विभाग, ने आयोजन से जुड़े सभी उद्यमियों, सहभागियों और अधिकारियों को हिम एमएसएमई फेस्ट–2026 की शानदार सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल स्थानीय उत्पादों को सशक्त बाजार मिलता है, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति, रोजगार सृजन और उद्यमिता विकास को भी नई दिशा मिलती है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close