बोर्डों व निगमों के कर्मचारियों को भी जल्द संशोधित वेतनमान देने के आदेश जारी करें सरकार

हिमाचल प्रेदश राज्य विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष व महामन्त्री ने एक सांझा वक्तव्य जारी कर हिमाचल के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग में हिमाचल के कर्मचारियों को भी पंजाब के आधारित तीनों विकल्प देने के लिये हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आभार व्यक्त किया है । इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया है कि 01 अक्टूबर 2012 की अधिसूचना के आधार पर जो पंजाब के अनुरूप जो हायर ग्रेड पे जो हिमाचल में दिया गया था उसमें जो दो वर्ष का प्रोवेशेन/राइडर हिमाचल में कुछ श्रेणियों में लगाया गया है उस पर भी जल्द निर्णय करें क्योंकि इसमें ज्यादात्तर श्रेणियां तकनीकी वर्ग से ही संबंधित है जैसा कि मुख्यमंत्री ने इस पर अपने संबोधन जल्द समाधान करने का आश्वाशन भी दिया है। हिमाचल प्रदेश के पूरे कर्मचारी वर्ग का प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है वह इस विषय का भी जरूर समाधान करेंगे ।
इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष दूनी चंद ठाकुर ने प्रदेश सरकार से यह मांग भी की है कि बोर्डों व निगमों के कर्मचारियों को भी जल्द संशोधित वेतनमान देने के आदेश जारी करें।



