विद्यालय पहुंचने पर राज्य पुरूस्कार से सम्मानित शिक्षक सुरेंद्र पुंडीर का भव्य स्वागत

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली की विद्यालय प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत प्रधान स्थानीय लोगो तथा समस्त विद्यालय परिवार ने राज्य पुरुस्कार से सम्मानित सुरेंद्र पुंडीर का विद्यालय पधारने पर हार्दिक स्वागत किया । विद्यालय परिवार के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर पूर्व अध्यक्ष देश राज ठाकुर तथा अन्य सदस्यों ने विद्यालय पधार कर मालाओं, शॉल टोपी आदि से सुरेंद्र पुंडीर का अभिनंदन किया ।इसके अतिरिक्त विधायक रीना कश्यप , पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान , प्रधान अंजना ठाकुर, बी डी सी सीडी कमलेश शर्मा, आदि ने फोन पर बधाई संदेश भेजे।
अपने भाषण में शिक्षक सुरेंद्र पुंडीर ने इस पुरुस्कार को उन सभी शिक्षको को समर्पित किया जो विपरीत भौगोलिक, सामजिक एवम् आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद भी ग्रामीण तथा दूरदराज के क्षेत्रों में विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास तथा विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं के सृजन के निरंतर प्रयास कर रहे है। साथ ही सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि बेशक यह पुरुस्कार अत्यधिक महत्वपूर्ण है तथापि शिक्षको का असली पुरस्कार उनके विद्यार्थियों की सफलता पर निर्भर करता है अपनी इस अपल्ब्धी पर उन्होंने अपने शिक्षक सेवानिवृत महाविद्यालय प्राध्यापक ओम प्रकाश राही जी द्वारा जाहिर की गई खुशी का उदाहरण दिया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर, राजू राम शर्मा, सुरेश ठाकुर, अलका भलेइक, प्रोमिला कुमारी, राम लाल ठाकुर, राम लाल सूर्या, ललिता कुमारी, प्राची पंवार प्राथमिक पाठशाला मुख्याध्यापिका मीरा वर्मा राजेंद्र चौहान आदि के उपस्थित रहे।


