विधानसभा: थोक गोदाम देहरा में राशन को खुले बाजार में बेचा, हुई कार्रवाई

थोक गोदाम देहरा के साथ 50 उचित मूल्य की दुकानें राशन की सप्लाई के लिए जोड़ी गई है। सरकार के दिशा-निर्देशानुसार खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा देहरा गोदाम में जारी बिलों का निरीक्षण वर्ष 2023 , 1 जनवरी 2023 से अक्तूबर 2023 तक किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि 18 बिल ऐसे पाए गए जिन्हें उचित मूल्य की दुकान-वालों ने अस्वीकार कर दिया था लेकिन थोक गोदाम के In-charge श् द्वारा अपने रिकार्ड में Cancel नहीं किया गया। इन बिलों में कुल 1825 क्विंटल राशन था जिसका सरकारी मूल्य 14 लाख 25 हजार 84 रूपये था। विभाग द्वारा उचित कार्रवाई करते हुए Civil Supply Corporation जिसके माध्यम से यह गोदाम चलाया जा रहा था, जिला नियन्त्रक खाद्य आपूर्ति विभाग कांगड़ा द्वारा 72 लाख 74 हजार 309 रूपये की Penalty लगाई गई है।
Civil Supply Corporation द्वारा थोक गोदाम In-charge को निलम्बित कर दिया गया है और Corporation ने जुर्माने के विरूद्ध अपील Pr. Secretary Food Civil Supplies and Consumer Affairs के पास दाखिल की गई है सतर्कता विभाग ने भी उपरोक्त पर FIR दर्ज कर ली गई है और छानबीन जारी है। सरकार द्वारा इस प्रकार के घोटालों को पकड़कर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।



