शिक्षा
फाइलों में कैद हुए योग शिक्षकों के पद, नहीं भरे गए पद

हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में योग शिक्षकों के पद शीघ्र भरने की मांग की है ।
हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ के महासचिव विनोद योगाचार्य ने बताया कि गत वर्ष संघ के पदाधिकारियों ने प्रोफेसर जी डी शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर से भेंट की थी और शिक्षा मंत्री द्वारा संघ को आश्वस्त किया था । योग शिक्षकों के पद भरने बारे अधिसूचना भी जारी की गयी थी परन्तु यह फ़ाइल काफ़ी समय से किसी अधिकारी के टेबल पर ही पड़ी है।



