
आज राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की

प्रधानाचार्य श्रीमती राखी पंडित ने रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व विद्यार्थियों को नशा व इसके दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया गया इसके पश्चात विद्यालय की गतिविधि प्रभारी श्रीमती संगीता बांटा व इको क्लब प्रभारी श्रीमती भारती शर्मा की अगुवाई में विद्यार्थियों द्वारा नशा निवारण संबंधी पोस्टर व बैनर लेकर एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने जनता को नशा से जुड़े हुए दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करवाया गया। इसके अलावा नशा निवारण के संबंध में एक चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इस रैली में लगभग 200 के करीब विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के कुछ अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया समन्वयक रमन कुमार जी द्वारा प्रदान की गई।




