ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा
42 र्सी0 एण्ड वी० अध्यापक पदोन्नत हुए टीजीटी

आज शिक्षा निदेशक प्रारभिंक ने टैट पास 42 सी० एण्ड वी० अध्यापकों को टीजीटी आर्टस के पद पर पदोन्नत करने की सुची जारी कर दी है। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि लम्वे अरसे से सी० एण्ड वी० अध्यापक पदोन्न्ति का इन्तजार कर रहे थे। आज पदोन्न्ति की लिस्ट जारी होने पर शिक्षा निदेशक डा० पंकज ललित का आभार व्यक्त किया है।







