विविध
सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ के चुनाव हमीरपुर में

राजकीय सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ के राज्य स्तरिय चुनाव 9 जनवरी 2022 रविवार को 11 बजे रा० व० मा० पा० बाल हमीरपुर में आरम्भ होगा। संघ के राज्य स्तरिय चुनाव की अध्यक्षता प्रीतम भारती करेगें तथा चुनाव पर्ययक्षक योगराज शर्मा और कमल नयन की देखरेख में सम्पन होगें। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षो से आग्रह किया है कि राज्य सतरीय चुनाव में केवल राज्य प्रतिनिधि ही भाग लेगें। इसलिए सभी जिला अध्यक्ष अपने प्रतिनिधियों के साथ ठीक 10 बजे रा० व० मा० पा० बाल हमीरपुर में पहुँचे ताकि चुनावी प्रक्रिया समय पर आरम्भ की जा सके।

प्रदेशाध्यक्ष
चमन लाल शर्मा



