
कंप्यूटर शिक्षक संघ ने साफ किया है कि शिक्षा विभाग सरकारी आदेश की अनुपालना नहीं कर पाया है ।और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की कम्प्यूटर शिक्षा और शिक्षकों के प्रति सरकार कितनी संजीदा है। संघ के प्रेस सचिव का कहना है कि इसे लेकर सरकार को गंभीर होना होगा। संघ के प्रेस सचिव राजेश का कहना है कि बहुत से शिक्षकों का दो महीने का वेतन बकाया है ।

उच्च शिक्षा विभाग ने अपनी साइट पर पर ये आदेश डाले है कि 7तारीख से पहले वेतन कि अदायगी कि. जाएगी और पहले ही महीने वेतन जारी नहीं हो पाया है जबकि ये शिक्षक 2001 से. नीति और समानजनक वेतन कि मांग कर रहे है ।अब वेतन कब जारी होगा इसका कोई पता नहीं है ।उधर epf के मसले पर भी विवद हुआ है जिसकी पहले ही शिकायत हो चुकी है । संघ ने प्रदेश मुख्यमंत्री से इस मसले पर दखल की मांग की है।संघ ने साफ किया है कि अब 4 दिन बैंक बंद रहेंगे और अभी भी उन्हें वेतन नहीं मिल पाया है।


