शिक्षा
नियमितीकरण को रद्दद करने का विरोध

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ शिक्षा विभाग ने कल जो आदेश जारी करते हुए जिला शिमला के हमारे 15 भाषा अध्यापक साथियों के नियमितीकरण को रद्द किया है, जिनका नियमितीकरण अगस्त 2020 में किया था, का विरोध करता है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर इस फैसले का विरोध करता है ।डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि प्रदेश सरकार के अतिरिक्त सचिव ने प्राथमिक विभाग ने 2011 में हिंदी साहित्य सम्मेलन का डिप्लोमा वैद्य करार दिया था तो आज 2021में कैसे अवैध हो गया। है । हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ इस विषय को माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री , मुख्यसचिव ओर शिक्षा सचिव से उठाएगा। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने इन अध्यापको से आग्रह किया है कि दस्तावेज इकठे करे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ आपके साथ अन्याय नही होने देगा।




