
चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हि.प्र. सर्किल, शिमला, द्वारा सूचित किया जाता है कि हिमाचल प्रदेश के परिमण्डल कार्यालय तथा अधीनस्थ सभी प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघरों के मण्डलीय कार्यालयों में “डाक अदालत” 28 दिसंबर को 11:00 बजे आयोजित होनी निश्चित हुई है।
इस दिन अदालत जनता की डाक सम्बन्धी शिकायतें सुनेगी। शिकायतकर्ता अपनी शिकायत सहायक पोस्टमास्टर जनरल (जन शिकायत), कार्यालय चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हि.प्र. सर्किल, शिमला-171009 को अथवा सम्बन्धित क्षेत्र के प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघर को 24 दिसंबर तक अवश्य भेजें।
COVID -19 के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए बैठक अथवा सभा करना संभव नहीं है | अतः निवेदन है कि शिकायतकर्ता कृपया अपना मोबाईल नंबर व Whatsapp नंबर भी सूचित करे, ताकि उनकी शिकायत के निपटान हेतु आवश्यकता अनुसार दिए गए नंबर पर 11 से 12 बजे के बीच उनसे संपर्क किया जा सके।




