असर इंपैक्ट: कट पेस्ट कर अश्लील फोटो मामले पर फेसबुक (यूनाइटेड स्टेट्स ) को अहम पत्र जारी
फर्जी आईडी का ब्यौरा मांगा, साइबर क्राइम हिमाचल की तेज़ हुई जांच

नोट: यदि किसी को भी कट पेस्ट करके अश्लील फोटो भेजने से प्रताड़ित किया गया है। वह असर न्यूज से संपर्क कर सकता है।
asarnewz@gmail.com पर अपनी शिकायत दे सकते है।

कट पेस्ट करके लड़कियों की अश्लीय फोटो भेजने की शिकायत पर हिमाचल साइबर क्राइम ने अपनी जांच तेज कर दी है। जानकारी मिली है की इस बाबत साइबर क्राइम हिमाचल ने फेसबुक अधिकारी यूनाइटेड स्टेट्स को एक अहम पत्र लिखा है । जिसमें संबंधित फर्जी फेसबुक अकाउंट को लेकर जवाब मांगा गया है। जिसमें दोषी की धरपकड़ को लेकर जानकारी मांगी गई है।
गौर हो कि लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर ये कारनामा किया जा रहा है।
जिसमें शनिवार को उक्त कथित आरोपी ने लड़की की प्रोफाइल के माध्यम से मैसेंजर के माध्यम से संबंधित लड़की का अश्लील फोटो बना कर धमकी भी दी गई है की “कर दू तेरी फोटो वायरल फेमस हो जाएगी तू”
लिखा गया है। ये सभी मैसेंजर के माध्यम दी गई है। शिकायत कर्ता के मुताबिक ये भी अंदेशा जताया जा रहा है कि उक्त आरोपी फर्जी आईडी के माध्यम से कई लड़कियों के साथ ऐसा कर रहा होगा। लिहाजा इन बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कई बार इस सामाजिक परिवेश के दबाव के कारण कई लड़कियां ऐसी शिकायत आगे तक नहीं पहुंचा पाती परिणाम स्वरुप कई बार कुछ ऐसा गलत कदम भी उठा देती है जिसका भारी नुकसान उन्हें या उनके परिवार वालों को हो जाता है जिसे लेकर अब साइबर क्राइम ने अपनी जांच में बहुत तेजी दिखाई है।



