ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष
EXCLUSIVE: मौत के बाद भी रानी के खाते में जाती रही पेंशन

मौत के बाद जुनगा की रानी की पेंशन उनके खाते में जाती रही। पता उस समय लगा जब जिला प्रशासन के तहत पेंशन ब्रांच उक्त मामले में डेथ सर्टिफिकेट चेक करने लगा। करीब आठ से नो माह बीत गए जब लगातार पेंशन रानी के खाते में पेंशन जा रही थी।

इस मामले को लेकर ब्रांच में हल्ला मच गया कि संबंधित मामले में व्यक्ति विशेष की मौत हुए बहुत समय हो गया है लेकिन उन्हें पेंशन जा रही है। अब बताया जा रहा ही अब पेंशन को रोक दिया गया है। भेजी गई पेंशन भी वापिस आ जाएगी। लेकिन इतने समय तक जाती रही पेंशन को लेकर सभी हैरान थे।
ब्रांच वालों का मानना है कि डेथ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए संपर्क किया गया है। डेथ सर्टिफिकेट जमा नहीं कराने के कारण ऐसा हुआ था।

