ब्रेकिंग-न्यूज़
बड़ी खबर ; बंदिशों में छूट के साथ अब कोविड पर इस तरह रहेगी नजर

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में सोमवार से बसों को चलाने का फ़ैसला ले लिया गया है। इसके साथ ही
अब हिमाचल आने के लिए आरटीपीआर की जरूरत भी नही होगी।ये भी राहत दी गई ही कि बाजार सुबह 9 बजे से 5 तक खुले रहेंगे।
हिमाचल में रात्रि कर्फ्यू रहेगा ।50 फ़ीसदी कर्मचारियों के साथ सरकारी दफ्तर खोले जाएंगे।
,प्रदेश सरकार ने ट्रांसपोर्ट सेक्टर को उबरने के लिए ₹40 करोड़ रूपये का पैकेज भी जारी किया है।होटल व्यवसायियों को सरकार ने कर्ज की ब्याज दरों में छूट देने का फ़ैसला भी ले
लिया गया है। कॉलेज की होंगी परीक्षाएं होने पर भी फैसला लिया गया है।




