असर इंपैक्ट: शादी की एल्बम के काटे टिकट के पैसे होंगे वापस
असर न्यूज़ के उठाए मामले पर एचआरटीसी की होगी आगामी कार्रवाई
महिला बस यात्री के पास शादी की दो एल्बम की टिकट काटने के मामले पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
असर न्यूज ने उठाया था मामला
खुला पत्र के माध्यम से असर न्यूज़ ने मामला उठाया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिस पर संबंधित अधिकारी ने आगामी कार्रवाई अमल में लाने के बारे में कहा है।

एच.आर.टी.सी बसों में सामना ले जाने की दरें निर्धारित होने के बाद सोलन-दिल्ली वोल्वो बस सेवा में निरीक्षक द्वारा दो एलबम के टिकट बनाने के मामले में अब महिला यात्री को पैसे वापिस होंगे। इस मामले में निगम प्रबंधन ने पूरी जांच करने के बाद यह फैसला लिया कि महिला को पैसे वापिस दिए जाएंगे।
बॉक्स
किया है ट्वीट
इस सबंध में एम.डी एच.आर.टी.सी रोहन चंद ठाकुर ट्वीट कर भी महिला को पैसे वापिस देने की बात कहीं है ।1 सितम्बर को सोलन से दिल्ली जा रही एच.आर.टी.सी वोल्वो बस में यह मामला सामने आया था। जिसमें एक महिला यात्री अपने साथ दो फोटो एलबम साथ ले जा रही थी।

