विविध
जल्द आएगी माॅडल कम्युनिटी किचन योजना

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा है कि उनका दिल्ली दौरा अधिकारिक और पूर्व नियोजित था।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में 25 नवम्बर को माॅडल कम्युनिटी किचन योजना के अन्तर्गत आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आए हैं, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के खाद्य आपूर्ति मंत्री आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करना है ताकि कुपोषण इत्यादि की समस्या का समाधान हो सके।

