विविध
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुटू में कार्यक्रम

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुटू में ,इसी पाठशाला की पूर्व छात्रा रही प्रियंका ठाकुर ने प्रार्थना सभा में प्रेरक अतिथि के रूप में शिरकत की। दो बार नेट पास कर चुकी प्रियंका ने हाल ही में अंग्रेजी विषय में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई गई कॉलेज केडर की सहायक प्रोफेसर की परीक्षा उतीर्ण की है। वह 6वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक इस विद्यालय की छात्रा रही और वर्ष 2012 में विज्ञान संकाय में 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण की। अपनी इस उपलब्धि के लिए उन्होंने सभी अध्यापकों का धन्यवाद करते हुए बच्चों को भी संबोधित किया और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की प्रधानाचार्या डॉक्टर रशिमा राणा व अन्य स्टाफ मेंबर्स ने प्रियंका को किताब व फूलदान देकर सम्मानित किया।



