EXCLUSIVE: हिमाचल के अस्पतालों में कोविड चाइल्ड पेशेंट एडमिशन ज़ीरो
कोरोना में बच्चों के स्वास्थ्य पर राहत, पर मामलें थम नहीं रहे , कांगड़ा, हमीरपुर में सबसे ज्यादा मामले

खतरनाक कोरोना वायरस से जंग जारी है। पिछले कुछ महीनों में कोरोना के केस कम हुए हैं लेकिन अब हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर दोबारा जारी है। जिसमें बच्चे भी चपेट में है । लेकिन राहत की खबर है की अस्पतालों में अभी कोई भी बच्चा भर्ती नहीं हुआ है। इसके लिए हिमाचल को अब ओर भी सतर्क रहना होगा।
ये है ताजा आकड़े….
● बिलासपुर में कोरोना के इनफेक्टिड केस 57 है और इसमें ऐक्टिव केस 10 है और इसमें रिकवर केस 47 है और मरने वालों की संख्या 0 है।
● चंबा में कोरोना के इनफेक्टिड केस 9 है और इसमें ऐक्टिव केस 1 है और इसमें रिकवर केस 8 है और मरने वालों की संख्या 0 है।
● हमीरपुर में कोरोना के इनफेक्टिड केस 313 है और इसमें ऐक्टिव केस 22 है और इसमें रिकवर केस 290 है और मरने वालों की संख्या 0 है।
● कांगड़ा में कोरोना के इनफेक्टिड केस 530 है और इसमें ऐक्टिव केस 69 है और इसमें रिकवर केस 461 है और मरने वालों की संख्या 0 है।
● किन्नौर में कोरोना के इनफेक्टिड केस 14 है और इसमें ऐक्टिव केस 0 है और इसमें रिकवर केस 14 है और मरने वालों की संख्या 0 है।
● कुल्लू में कोरोना के इनफेक्टिड केस 17 है और इसमें ऐक्टिव केस 4 है और इसमें रिकवर केस 13 है और मरने वालों की संख्या 0 है।
● लाहौल स्पीति में कोरोना के इनफेक्टिड केस 1 है और इसमें ऐक्टिव केस 0 है और इसमें रिकवर केस 1 है और मरने वालों की संख्या 0 है।
● मंडी में कोरोना के इनफेक्टिड केस 54 है और इसमें ऐक्टिव केस 3 है और इसमें रिकवर केस 51 है और मरने वालों की संख्या 0 है।
● शिमला में कोरोना के इनफेक्टिड केस 58 है और इसमें ऐक्टिव केस 11 है और इसमें रिकवर केस 47 है और मरने वालों की संख्या 0 है।
● सिरमौर में कोरोना के इनफेक्टिड केस 1 है और इसमें ऐक्टिव केस 1 है और इसमें रिकवर केस 0 है और मरने वालों की संख्या 0 है।
● सोलन में कोरोना के इनफेक्टिड केस 8 है और इसमें ऐक्टिव केस 4 है और इसमें रिकवर केस 4 है और मरने वालों की संख्या 0 है।
● उना में कोरोना के इनफेक्टिड केस 233 है और इसमें ऐक्टिव केस 46 है और इसमें रिकवर केस 187 है और मरने वालों की संख्या 0 है।
ये सभी केस 17/09/2021 से लेकर 17/11/2021 तक के हैं। इन सभी आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 17 नवंबर से लेकर अब तक कुल मिलाकर बच्चों के 1295 केस आए हैं। जिसमें 1123 रिकवर हुए हैं। और 171 अभी भी एक्टिव है।
अभी एक मृत्यु…
इन सभी में मृत्यु सिर्फ एक बच्चे की हुई है। इन सभी एक्टिव केसों में से कोई भी हॉस्पिटल में एडमिट नहीं है। डॉक्टर्स के मुताबिक कई लोग संक्रमण के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं, इसी का नतीजा है कि एक बार फिर से केस बढ़ने लगे हैं। हिमाचल की जनता को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।



